Titanic देखने गए लोग क्यों डूब गए , टाइटैनिक की पूरी कहानी क्या है

 दुनिया का सबसे बड़ा जहाज Titanic देखने गए लोग खुद डूब गए 

दुनिया का सबसे बड़ा जहाज टाइटैनिक के मलबे को देखने गए 5 अरबपति लोगो को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा | टाइटैनिक के मलबे को देखने के लिए ओशनगेट 2021 से टाइटैनिक का मलबा दिखाने का 2 करोड़ रूपये लेता है टाइटैनिक की पूरी कहानी क्या है जब कुछ जानते है इस आर्टिकल मैं 
टाइटैनिक की पूरी कहानी क्या है

टाइटैनिक की पूरी कहानी क्या है 

दुनिया का सबसे बड़ा जहाज की जब बात की जाएगी तो हमारे दिमाक में टाइटैनिक  (Titanic) का नाम पहले नंबर पर आएगा,ये एक ऐसा जहाज था जो की आज तक कोई नहीं बना सका 17 मंजिल से भी ऊँचा जहाज एक पल में हमेशा के लिए पानी में समा गया,जिसके मलबे को देखने के लिए लोग करोड़ो रूपये खर्ज करते है 
टाइटैनिक जहाज 31 मार्च 1909 से 3000 लोगो के साथ बनाना शुरू हुआ था और 26 महीनो में बनके तैयार यानि 31 मई 1911 हुआ था इसे बनाने में भी 2 लोगो मारे गए थे 300 लोगो चोट के शिकार हुए थे ये जहाज बहुत बड़ा था जब ये बनके तैयार हुआ था तो इसे 1 लाख लोग देखने आये थे टाइटैनिक जहाज की स्पीड 43 किलोमीटर प्रति घंटा थी टाइटैनिक जहाज में लगी सिटी की आवाज 16 किलोमीटर दूर तक सुनी जा सकती थी 

टाइटैनिक जहाज कब डूबा  Titanic Mystery 

10 अप्रैल 1912 को इंग्लैंड से न्यूयार्क के लिए पहली यात्रा पर निकला था टाइटैनिक जहाज के अन्दर 3545 लोग सवार थे हर व्यक्ति का किराया 2 लाख रूपये था 4 दिन तक सब कुछ सही रहा लोग अपने सफ़र का फुल मजा ले रहे थे लेकिन 14 अप्रैल 1912 को रात 11 बजकर 40 मिनट पर टाइटैनिक जहाज ICEBERG से टकरा गया,पहले दूरबीन से देखना पड़ता था आगे बर्फ का पहाड़ है या नहीं जब इनको बर्फ का पहाड़ दिखाई दिया तो टाइटैनिक जहाज को बचाने की कोशिस की गई थी लेकिन टकराने से उसे नहीं रोक पाए 
बोट की सहायता से लोगो को निचे उतारा जाने लगा टाइटैनिक जहाज इतना बड़ा था की उसे डूबने में भी 8 घंटे लगते लेकिन जहाज बीच में से टूट गया और पूरा जहाज 2 घंटे 40 मिनट में पूरा डूब गया.

टाइटैनिक जहाज में कितने लोग मरे थे 

टाइटैनिक जहाज में 1517 लोगो की मौत हो गई थी टाइटैनिक में सफ़र करने वालो का आखिरी सफ़र बन गया,टाइटैनिक जहाज में 9 कुत्ते भी सवार थे लेकिन 2 कुत्तो की जिन्दा बच पाए.

टाइटैनिक जहाज में लोग कैसे मरे 

टाइटैनिक जहाज जब ICEBERG से टकराया था तो लोग पानी में कूदने लगे थे बोट पर ज्यादा लोग सवार होने के कारण बोट भी डूबने लगी थी पानी का जो तापमान था वो 2 डिग्री सेल्सियस था जिसमे कोई भी व्यक्ति 15 मिनट से ज्यादा जीवित नहीं रह सकता जहाज के डूबने पर भी लोग गाने गा रहे थे वो इसलिए की लोग खुशी से अपना आखिरी सफ़र जियें.

टाइटैनिक जहाज में क्या था 

दोस्तों टाइटैनिक जहाज में क्रू मेंबर के खाने पीने का पूरा सामान था जहाज के अन्दर मीट,4 हजार अंडे,40 टन आलू,36 हजार सेब खाने पीने की सब चीज बहुत मात्रा में थी 

टाइटैनिक जहाज का मलबा कब मिला 

टाइटैनिक जहाज किस जगह डूबा है इसके बारे में 75 साल लग गए पता करने में बिल्कुल दोस्तों टाइटैनिक जहाज का पता लगाने में 75 साल लगे जब इस जहाज तक पहूचे तब पता चला की टाइटैनिक जहाज के 2 दुकड़े थे 

समंदर में छिपा है रहस्‍य ( टाइटैनिक जहाज का रहस्य )

1912 में डूबे टाइटैनिक जहाज का ऐसा रहस्य जो बहुत कम लोग जानते है टाइटैनिक जहाज के मलबे में ऐसा क्या है जो लोग जान की बाजी लगा कर मलबा देखने जाते है टाइटैनिक जहाज के बारे में लोग आज तक बात करते है इतना बड़ा जहाज जिसके बारे में ये बोला जाता था की ये जहाज कभी नहीं डूब सकता वो अपनी पहली यात्रा में कैसे डूब गया, ओशनगेट से  टाइटैनिक का मलबा देख चुके एक व्यक्ति ने बताया , जमीन पर टाइटैनिक का मलबा, कुछ प्लेटें देख सकते हैं और एक झूमर भी दिखता है जिसके क्रिस्‍टल्‍स साफ नजर आते हैं। इसके साथ ही वह मशहूर हिस्‍सा भी नजर आता है जिसे टाइटैनिक के तौर पर जानते हैं। नेशनल जियोग्राफिक के मुताबिक आज टाइटैनिक के मलबे वाली जगह कूड़े-कचरे से भरी पड़ी है। इसमें बीयर और सोडा की बोतलें, रेस्‍क्‍यू टीम का सामान, चेन शामिल हैं। 

आपके सवाल 

सवाल:-टाइटैनिक जहाज में कौन बचा था?
जवाब:- टाइटैनिक जहाज में लोगो के साथ 3 कुत्ते भी बचे थे 

सवाल:-टाइटैनिक जहाज को बाहर क्यों नहीं निकाला गया?
जवाब:- 75 साल बाद पता चला था टाइटैनिक जहाज के मलबे का इतने सालों में जहाज का मलबा बहुत गल चूका था टाइटैनिक जहाज के दो दुकड़े है और टाइटैनिक का मलबा समुद्र में तेजी से गल रहा है एक्सपर्ट्स की मानें तो  30 सालों में टाइटैनिक का मलबा पूरी तरह गल जाएगा और समुद्र के पानी में घुल जाएगा. समुद्र में पाए जाने वाले बैक्टीरिया टाइटैनिक के लोहे को तेजी से खा रहे हैं. ये समुद्री बैक्टीरिया रोजाना लगभग 180 किलो मलबा खा जाते हैं. वहीं जहाज का मलबा इतना सड़ चुका है कि इसे बाहर निकालने पर सिर्फ लोहे के जंग लगे चूरे मिलेंगे.

सवाल:- क्या किसी ने टाइटैनिक का मलबा देखा है?
जवाब:- जी बिलकुल ओशनगेट कंपनी 2 करोड़ रु लेती है टाइटैनिक का मलबा दिखाने का और अभी तक 250 लोग टाइटैनिक का मलबा देख चुके है 

सवाल:- टाइटैनिक का मलबा कब मिला?
जवाब:- 1912 में डूबा जहाज सितम्बर 1985 में मिला था 75 साल बाद 



No comments

Powered by Blogger.