हाईस्कूल की मार्कशीट पर लोन कैसे लें

हाईस्कूल की मार्कशीट पर लोन सच में मिलता है तो कैसे 

आज के वक़्त में हर किसी को अपना बिजनेस स्टार्ट करना है उसके लिए मन में रहता है की होम लोन या कार लोन न लेके अपनी हाईस्कूल की मार्कशीट पर लोन लें, लेकिन इसके बारे में लोगो को कुछ भी नहीं पता होता है की मार्कशीट पर लोन कैसे मिलता है क्या करना पड़ता है मिलता भी है या नहीं तो वो सब हम जानेंगे इस आर्टिकल में तो चलिए जाते है मार्कशीट से लोन लेने की पूरी कहानी 
हाईस्कूल की मार्कशीट पर लोन कैसे लें

मार्कशीट पर लोन कैसे लें

सबसे पहले जानते है की आपको ये कैसे पता चलता है की मार्कशीट पर भी लोन ले सकते है और अपना बिजनेस कर सकते है ये सब आपको पता चलता है अख़बार से जी हाँ दोस्तों आप न्यूज़ पेपर में ads जो आते है उसमे आपको पता चलता है आधार कार्ड से,मार्कसीट से,घर में टावर लगवाये,और लोन ले,
उनपे जो मोबाइल नंबर दिया होता है आप लोग उस नंबर पे कॉल करते है और वो आपसे आपके डॉक्यूमेंट मांगते है 2 दिन बाद वो फिर कॉल करके आपको बधाई देते है की आपका लोन पास हो गया है और जो फ़ाइल का खर्जा है वो रूपये आप हमारे बैंक खाते में डाल दीजिये,और आपके साथ फ्रौड हो जाता है 
हाईस्कूल की मार्कशीट पर लोन नहीं मिलता है ये बिलकुल सच है आपको जो भी बताता है वो गलत जानकारी आपको दे रहा है 

लोन ऐसे मिलता है 

अगर आपको लोन लेना ही है तो सबसे पहले लोन आपको क्यों लेना है वो आपको पता होना चाहिए जैसे 
मोबाइल लोन पर कैसे ले :- अगर आप मोबाइल लोन पे लेना चाहते है तो ये बहुत आसान है आप अपने पैन कार्ड से मोबाइल पर लोन ले सकते है और हर महीने मोबाइल की क़िस्त दे सकते है,आप किसी भी मोबाइल की दुकान पर जाकर कह सकते है की हमें मोबाइल लोन पर लेना है 
अगर आप कोई भी घर का सामान लेना चाहते है तो वो आपको इसी तरीके से लोन पर मिल जाता है लेकिन आपको पैसा आपके हाथ में नहीं मिलेगा 

बिजेनस के लिए लोन कैसे ले 

बिजनेस के लिए लोन लेना चाहते है तो ये आसान भी है और आसान भी नहीं है बिजनेस लोन बहुत तरीके के होते है और इसके लिए आपको डॉक्यूमेंट भी बहुत लगाने पड़ते है अगर आप बिना डॉक्यूमेंट के लोन लेना चाहते है तो आप paytm से लोन ले सकते है 

Paytm से लोन कैसे ले 

paytm से लोन लेना चाहते है तो सबसे पहले paytm पर आपका कुछ महीनो पुराना अकाउंट होना जरुरी है जिससे paytm को पता होना चाहिए की आप उसके पुराने Costomer है paytm में login करते है तो आपको लोन का ऑप्शन मिल जायेगा 

Indiagive.com  पर आपको ऐसी जानकारी मिलती रहेंगी..


No comments

Powered by Blogger.